Crime in UP: बस्ती में चाचा ने भतीजे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

यूपी के बस्ती में रविवार को हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 December 2024, 10:09 AM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में शनिवार रात करीब नौ बजे मामूली कहासुनी के बाद चाचा ने भतीजे की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव की है। मृतक की पहचान सुभाष चंद्र (30) पुत्र परशुराम निवासी सिंगही गांव के रुप में हुई है। 

मृतक के परिजनों से पूछताछ करती पुलिस

जानकारी के मुताबिक मृतक सुभाष चंद्र की अपने चाचा घनश्याम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया। इसी बीच घनश्याम व उनके बेटों ने सुभाष को लाठी डंडे से बुरी तरह पीट दिया।

घायल सुभाष को स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर जांच करती पुलिस

वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने आवश्यक जानकारी लेते हुए घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से बातचीत की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है।

Published : 
  • 22 December 2024, 10:09 AM IST