Crime in UP: कानपुर में तैनात दारोगा के इकलौते पुत्र की हत्या, नहर में बहता मिला शव, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के कानपुर से हत्या का एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दरोगा के इकलौते बेटे की हत्या हो गई है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हत्या का एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दरोगा के इकलौते बेटे की हत्या हो गई है। कानपुर के नहर में दरोगा के लापता बेटे शव बहता हुआ मिला है। शव मिलने के बाद से ही पूरे परिवार का रो-रोकर बहुत ही बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार बर्रा के रहने वाले दरोगा रामकुमार का बेटा ऋषभ घर से गायब हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने बर्रा थाने में उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस ने ऋषभ की खोजबीन शुरू की। लेकिन फिर रात को सचेंडी के किसान नगर के पास नहर में ऋषभ की लाश बहती हुई मिली।
इस पूरे मामले में पुलिस अफसरों ने बताया कि दरोगा के बेटे की गुमशुदी की रिपोर्ट दोपहर में लिखवाई गई थी, जिसके बाद सचेंडी में लड़के की लाश मिली है, उसकी हत्या कर दी गई है।
कानपुर के न्यू श्याम विहार दामोदर नगर के रहने वाले दरोगा राकेश कुमार इन दिनों कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में ड्यूटी कर रहे हैं। उनका बेटा ऋषभ अपोलो इंस्टीट्यूट में B-Tech फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। परिवार ने बताया कि 23 साल के ऋषभ को बुधवार की शाम एक कॉल आया था, जिसके बाद वो करीब 4:50 बजे घर से निकल गया था।
घर निकलने के बाद वापस नहीं आया तो परिवार वालों ने गुरुवार की दोपहर को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, जिसके बाद रात में नहर में ऋषभ की बॉडी बहती हुई मिली। जिसके बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।