Crime in UP: बाराबंकी में दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली, जानिये पूरा अपडेट
यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने गुरुवार को दुष्कर्म और जानलेवा हमले के आरोपी को दबोच लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जनपद की असंद्रा पुलिस ने 24 घंटे अंदर दुष्कर्म और जानलेवा हमला के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर फावड़ा, चाकू, तमंचा व करातूस बरामद किया है। इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर फायर कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। पुलिस ने उसका इलाज कराकर जेल भेजा दिया है। मामले में उसका भाई भी नामजद है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोर भाई (15) अपनी बहन (13) वर्षीय के साथ रहता है। 28 मई की रात पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर युवक विनय कुमार मिश्र उर्फ नेपाली पुत्र अशोक मिश्र ने घर में घुसकर चाकू के दम पर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। चीख पुकार सुनकर उसका भाई पहुंचा तो आरोपी ने किशोर पर फावड़े से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जो ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती हैं।
इंस्पेक्टर असंद्रा अरूण सिंह ने तहरीर पर विनय कुमार मिश्र व उसके भाई पवन मिश्र के विरुद्ध जानलेवा हमला, दुराचार व पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बाराबंकी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलित किशोरी से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार रात वांछित विनय को गांव के बाहर पुलिया से गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर असंद्रा अरुण सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विनय ने हमले में प्रयुक्त औजार झाड़ियां में छिपा बताया। उसे हनुमान मंदिर के समीप की झाड़ियां के पास ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत, मौलाना गिरफ्तार
उसने झाड़ियों की ओर झुककर इशारा किया और वहां रखे तमंचे से पुलिस फायर कर दी और भागने लगा। पुलिस ने स्वंय बचाव में गोली चलाई जो मुठभेड़ में उसके बाएं पैर में लगी। पुलिस ने उसका इलाज कराकर जेल भेजा दिया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध बाराबंकी व लखनऊ में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया।