Crime in UP: प्रतापगढ़ वकील से मारपीट पड़ा मंहगा, दो डॉक्टरों सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक वकील पर हमला करने के आरोप में बुधवार को दो चिकित्सकों समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक वकील पर हमला करने के आरोप में बुधवार को दो चिकित्सकों समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ‘‘एक वकील शशिकांत ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉ. लक्ष्मीकांत और डॉ. सचिन ने उन पर हमला किया और उनके साथ मारपीट की। बारह से अधिक मेडिकल छात्र भी डॉक्टरों के पक्ष में आ गये और उन पर हमला कर दिया।”

यह भी पढ़ें | Crime in UP: प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को नदी में फेंका, जानें पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि यह घटना अस्पताल के कर्मचारियों और शशिकांत के बीच बहस के बाद हुई थी। शशिकांत एक रिश्तेदार के साथ वहां गए थे।

वकील ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि चिकित्सकों और छात्रों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिये।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में दवा लेने गई युवती से गैंगरेप, विडियो बनाया, बेहोशी की हालत में जंगल में फेंका

सिंह ने बताया कि डॉक्टरों और अज्ञात छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार