Crime in UP: हनीमून पर NRI ने रची पत्नी के खिलाफ ये खौफनाक साजिश, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां एक NRI ने दहेज मांग पूरी ना होने पर हनीमून पर की पत्नी को जान से मारने की कोशिश की। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां एक शादीशादी NRI ने फर्जीवाड़ा तरीके दूसरी शादी की और फिर दहेज मांग पूरी ना होने पर हनीमून पर की पत्नी को जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह है पूरा मामला
गोरखपुर में बिजली निगम में वितरण और पारेषण के मुख्य अभियंता रह चुके अशोक कुमार सिंह ने गाजियाबाद के कविनगर थाने में अपने दमाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 2021 में अपनी बेटी आकांक्षा की शादी नई दिल्ली में रहने वाले NRI निशांत तोमर निवासी के साथ पक्की की थी। जिसके बाद 9 मार्च 2021 को दोनों की कोर्ट मैरिज हुई इसके बाद 15 मार्च 2021 को हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई।
कोर्ट मैरिज के बाद ससुराल वालों ने की दहेज की मांग
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: घर में मिला महिला का शव, जमीनी विवाद पर हत्या की आशंका
अपनी रिपोर्ट में अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद से सामने वालों की तरह से तरह-तरह की मांगे की जाने लगी। दामाद के पिता प्रमोद तोमर समेत मां बबीता तोमर, भाई दीपांशु और निशांत के मामा अरुण अहलावत और सुशील अहलावत ने सगाई में 13 लाख रुपये के हीरे व सोने के गहनों की मांग की, इसके साथ उन्होंने 10 लाख रुपये अलग से मांगे। सगाई में उनकी ये मांग पूरी कर दी गई। इसके बाद शादी में उन्होने अपनी बेटी को भी 15 लाख रुपये के जेवर और 25 लाख रुपये की एफडी दी।
हनीमून पर पत्नी को जान से मारने की कोशिश
जब शादी हो गई तो लड़की के ससुराल वालों ने 50 लाख रुपये और फारच्यूनर कार की मांग की। उनकी ये मांग पूरी नहीं की गई जिसके बाद उन्होंने बेटी आकांक्षा को शारीरिक व मानसिक रूप से टोर्चर करने लगे। इतना ही नहीं हनीमून के दौरान मसूरी में निशांत ने आकांक्षा को धक्का देकर उसे जान से मारने की भी कोशिश की।
पहले से शादीशुदा है आरोपित
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गाजियाबाद में शिकंजी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या, पैसों को लेकर हुई थी बहस
एक दिन शारिरीक उत्पीड़न के दौरान आकांक्षा पड़ोसी के घर में जा कर अपनी जान बचाई। जिसके कुछ दिन बाद पता चला कि निशांत पहले से ही शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी का नाम सानिया खान है और दोनों का एक बच्चा भी है। इतना ही नहीं पहली पत्नी की हत्या के प्रयास में भी न्यूयार्क पुलिस ने उसे जेल भेजा था।
इस मामले में कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि जांच के बाद इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।