Azamgarh Clash: आजमगढ़ में दो पक्षों की मारपीट में नया मोड़, पीड़िता ने लगाया गैंगरेप का आरोप, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 नवंबर को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आजमगढ़ में पीड़िता ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
आजमगढ़ में पीड़िता ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप


आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 नवंबर को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ( आजमगढ़ ग्रामीण) अरूण दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 नवंबर को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग

उन्होंने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी और एक पक्ष ने पत्नी और नाबालिग बेटी की पिटाई करने की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई थी।

एसपी ने बताया कि लड़की का इलाज चक्रपानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में लड़की के साथ बलात्कार की बात नहीं कही गयी थी, लेकिन बाद में लड़की ने अपने बयान में सामूहिक बलात्कार की बात कही।

यह भी पढ़ें | UP Police Exam: आजमगढ़ में यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप, अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दीक्षित के मुताबिक लड़की के बयान के बाद प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा-376डी (सामूहिक दुष्कर्म) के साथ पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराएं जोड़ी गई हैं लेकिन चिकित्सा जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस अधीक्षक (आजमगढ़) अनुराग आर्य ने बताया कि गांव में तनाव की स्थिति है और इसलिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।










संबंधित समाचार