Crime in UP: मुजफ्फरनगर से लापता किसान, हिंडन नदी में मिला शव, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके में लापता एक किसान का शव पुलिस ने रविवार को हिंडन नदी से बरामद किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन
नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके में लापता एक किसान का शव पुलिस ने रविवार को हिंडन नदी से बरामद किया है।

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान के शव को सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया, हालाँकि पुलिस ने किसानों को समझा बुझा कर मामला शांत किया।

पुलिस के अनुसार कल से लापता 45 वर्षीय किसान भूपेन्द्र का शव आज जिले के चरथावल थानाक्षेत्र के कसौली गांव के पास हिंडन नदी में मिला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय गौतम ने आज यहां डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

इस बीच ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान के शव को सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया।

भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष कुशलवीर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसान ने बाढ़ में बर्बाद हुई फसल के कारण आत्महत्या की है। बाद में पुलिस अधिकारी ने नाराज ग्रामीणों को शांत कराया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।










संबंधित समाचार