Crime in UP: बुलंदशहर में पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

यूपी के बुलंदशहर में जहांगीराबाद में विवाद की सूचना पर गए कस्बा चौकी प्रभारी से आरोपियों ने बदसलूकी करते हुए गाली गलौज की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई
पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई


बुलंदशहर: जनपद के जहांगीराबाद कस्बे के लाल कुंआ चौराहे के पास कोल्डड्रिंक के पैसों को लेकर दो युवकों का विवाद हुआ। विवाद बढ़ने के बाद मारपीट में तब्दील हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम की मौजूदगी के बाद भी आरोपियों ने पीड़ित युवकों की जमकर पिटाई की। आरोपियों ने पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई भी की।  पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना जहांगीराबाद कस्बे के लाल कुंआ चौराहे की है।

पुलिस ने पीड़ित युवकों की मोटरसाइकिल भी आरोपियों के घर से बरामद की। पुलिस ने कहा कि 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार देर रात जहांगीराबाद कस्बा चौकी प्रभारी कोमल कुंतल को फोन पर कस्बे के लाल कुआं चौराहा पर कोल्ड ड्रिंक खरीदने के दौरान दो युवकों से मारपीट और उनकी बाइक छीनकर घर में रख लेंने की सूचना मिली। 

सूचना पर चौकी प्रभारी सूचनाकर्ता युवकों और एक पुलिसकर्मी को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो पीड़ित युवकों की बाइक आरोपी के मोहल्ला छैपियान स्थित घर में खड़ी मिली। 

चौकी प्रभारी ने जब आरोपियों से बाइक देने को कहा तो वह आग बबूला हो गए और पुलिस के सामने ही दोनों पीड़ित युवकों की पिटाई शुरू कर दी। समझाने पर आरोपियों ने कस्बा चौकी प्रभारी कोमल कुंतल और हेड कांस्टेबल घनश्याम शर्मा के साथ भी बदसलूकी की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।










संबंधित समाचार