Crime in UP: मैनपुरी में युवती की हत्या, खेत में मिला शव
यूपी के मैनपुरी में रविवार को युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: जनपद (Mainpuri) के थाना एलाऊ क्षेत्र में शनिवार देर शाम युवती (Girl) का शव (Dead Body) मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व थाना एलाउ पुलिस मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस (Police) ने परिजनों की तरहीर पर 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या (Murder) का मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी शोभा (24) पुत्री नीरज कुमार जाटव शनिवार देर शाम अपनी सहेली मंजूषा निवासी पुडरी के यहां निमंत्रण में गई थी। रात 8:00 बजे तक जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। तलाश के दौरान युवती का शव गांव के किनारे बने पशु चिकित्सालय के समीप खेत में पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व थाना एलाउ पुलिस मौके पर पहुंच गए। मरणासन्न अवस्था में पड़ी युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के शरीर एवं चेहरे पर चोट के निशान भी है।
जानकारी के अनुसार मृतका समीप के गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: डलमऊ में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
5 लाख रुपए नहीं लौटा रहा था स्कूल संचालक
घटना के संबंध में मृतका के भाई रमन कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया उसकी बहन हुसैनपुर निवासी गोविंद उर्फ रामू के विद्यालय में पढ़ाती थी। स्कूल में हिस्सेदारी के लिए उसकी बहन से गोविंद के द्वारा पांच लाख रुपए लिए गए थे।
मेरी बहन ने स्वयं सहायता समूह से 5 लाख रुपए निकालकर स्कूल के संचालक को दिए थे जो वह नहीं लौटा रहे थे। इस बात को लेकर कई बार विवाद व पंचायत भी हुई थी।
मेरी बहन का स्कूल के संचालक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती रात मुख्य आरोपी गोविंद उर्फ रामू एवं अंकी गौर, शिवमंगल, शनि उर्फ गोलू, एवं चन्दन निवासी हुसैनपुर आदि लोगों ने मारपीट कर मेरी बहन की हत्या की और शव को गांव के किनारे फेंक दिया।
यह भी पढ़ें |
Suicide in UP: रायबरेली में फांसी के फंदे से झूली युवती
पुलिस का बयान
थाना एलाऊ पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच आरोपितों के खिलाफ हत्या एवं अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज किया है।
एलाऊ थाना अध्यक्ष सविता सेंगर ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।