Crime in UP: ऑनलाइन ट्रेडिंग के गैम में करोड़ों की ठगी, आप रहे सावधान, पढ़ें ये खबर

डीएन ब्यूरो

नोएडा के सेक्टर 36 में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से 1.56 करोड़ रुपये की कथित रूप से ठगी करने का मामला सामने आया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: नोएडा के सेक्टर 36 में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से 1.56 करोड़ रुपये की कथित रूप से ठगी करने का मामला सामने आया है।

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्रवाल चौधरी ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2021 में कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए उनके साथ समझौता किया।

यादव ने बताया कि इन लोगों ने शुरुआत में ऑनलाइन ट्रेडिंग में फायदा दिखाकर प्रवाल को अपने विश्वास में लिया तथा कई बार में इन्होंने अपने विभिन्न खातों में उनसे एक करोड़ 56 लाख रुपये डलवा लिये।

थाना प्रभारी ने बताया कि बाद में प्रवाल को पता चला कि वह ठगी के शिकार हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार