Crime in UP: पत्नी और 2 बच्चों की हत्या के बाद फांसी के फंंदे पर लटका युवक, 4 लोगों की मौत से गाजीपुर में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हत्या और आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर के चार लोगों की मौत ने पुलिस समेत सभी को हैरान कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हत्या और आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर के चार लोगों की मौत ने पुलिस समेत सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक युवक ने पहले तो अपनी पत्नी और दो बच्चों को जान से मारा, उसके बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी रामबदन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल से शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है की पूरे परिवार के मौत की वजह आर्थिक तंगी और घर का तनाव है। वहीं पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की कई एंगल से जांच करेंगी।
मरने वाले युवक का नाम डब्लू सोनकर है, डब्लू सोनकर रेलवे स्टेशन पर ठेला लगाता था, 8 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। जिससे उसको 2 बच्चें थे। डब्लू शराब पीने का आदि था। वो अक्सर ही घर पर शराब पी कर आता था। जिसकी वजह से हमेशा उसके घर में लड़ाई हुआ करती थी।
ऐसा माना जा रहा है कि डब्लू ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर उसका गला दबाकर जान मार डाला। जिसके बाद उसने अपने दोनों बेटों को भी गला दबां कर मार डाला। पत्नी और बेटों को मारने के बाद युवक ने खुद को फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। पुलिस को इन मौतों की जानकारी पड़ोसियों ने दी। आज सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के सा मौके पर पहुंची और घर दरवाजा तोड़ दिया। घर के अंदर पुलिस को चार शव पड़े हुए मिले।