Crime in UP: महोबा में शराब के नशे में युवक ने पत्नी, दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मोहल्ले में सोमवार रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और दो बेटियों के सिर पर कथित रूप से ईंट से वार करके उनकी हत्या कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मोहल्ले में सोमवार रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और दो बेटियों के सिर पर कथित रूप से ईंट से वार करके उनकी हत्या कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

महोबा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मोहल्ले में सोमवार रात करीब आठ बजे देवेन्द्र विश्वकर्मा (36) शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी राजकुमारी (30) से किसी बात पर विवाद करने लगा। उन्होंने बताया कि विवाद के बीच देवेन्द्र ने गुस्से में ईंट से राजकुमारी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मां को बचाने आईं दो बेटियां आयुषी (नौ) और सोनाक्षी (छह) के सिर पर भी देवेन्द्र ने ईंट से वार किया और उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

एसपी ने बताया कि हत्यारोपी देवेन्द्र के पिता ठाकुरदीन की तहरीर पर मामला दर्ज करके उसे सोमवार रात ही रेलवे भूमिगत पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गुप्ता ने बताया कि राजकुमारी और उसकी दोनों बेटियों के शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं।

Published :