Crime in UP: अमरोहा में शख्स के साथ हैवानियत, जानिए पूरा मामला
यूपी के अमरोहा में शनिवार को एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से इंसानियत को शर्मशार करने वाली वारदात सामने आयी है। आधा दर्जन से अधिक युवकों ने चोरी के आरोप में एक युवक को आम के बाग में घसीटकर बेरहमी से पीटा गया जिससे शख्स की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित युवक की पहचान कांशीराम कॉलोनी निवासी रिहान के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: पुलिस के सामने ही लूटपाट करते रहे दबंग, मुकदमा तक नहीं किया दर्ज

जानकारी के अनुसार हसनपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर कलां में एक दुकान से लोहे का बाट चोरी हो गया। ग्रामीणों ने लोहे का बाट चोरी करके ले जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक को पकड़ लिया। युवक को खींचकर खेत में ले गए और फिर उसे घसीटकर आम के बाग में ले गए। जहां, उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो से युवक को पीटने वाले आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें |
Murder in Chandauli: चंदौली पुलिस को अपराधियों ने दी चुनौती, सरेआम युवक की हत्या