Crime in UP: बच्चे को अगवा करने का आरोपी गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर में थाना फेस-2 क्षेत्र के नयागांव से 22 जून को अगवा किए गए छह वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद करने के बाद आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

Updated : 26 June 2023, 10:41 AM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में थाना फेस-2 क्षेत्र के नयागांव से 22 जून को अगवा किए गए छह वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद करने के बाद आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय ) अनिल कुमार यादव ने बताया कि नयागांव के हरवीर ने थाने में बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके छह वर्षीय बेटे का अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बच्चे को घटना के 12 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। डीसीपी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने सेक्टर 37 में बोटैनिकल गार्डन के पास से आरोपी वरुण को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी बच्चे के पिता की दुकान पर आता-जाता था, वहीं पर उसने बच्चे को अगवा करने की योजना बनाई थी।

 

No related posts found.