Crime in UP: चंदौली में लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

यूपी की चंदौली में सोमवार पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 July 2024, 12:20 PM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद में सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर पिकेट के पास से पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपए के अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर पिकेट

अवैध शराब बरामद

पकड़े गये तस्कर की पहचान राहुल कुमार निवासी महजपुरा थाना विक्रम जिला पटना बिहार के रुप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि वह नौबतपुर पिकेट के पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी तेजी से एक वाहन आया। पुलिस वालों को देखते ही अचानक गाड़ी रोक कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने वाहन चालक को दबोच लिया।

पुलिस ने जब वाहन के डिग्गी को खोलकर चेक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई। जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी गई। 

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल दिया है। 
 

Published : 
  • 1 July 2024, 12:20 PM IST