Crime In Rajasthan: पारिवारिक कलह के चलते बेटे पर मां-बाप और बहन की हत्या का आरोप

राजस्थान के नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में शनिवार रात घर में सो रहे दंपति और उनकी बेटी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में दंपति के बेटे को हिरासत में लिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2023, 1:45 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में शनिवार रात घर में सो रहे दंपति और उनकी बेटी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में दंपति के बेटे को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि पादूकलां कस्बा निवासी दिलीप सिंह (45), उनकी पत्नी राजेश कंवर (40) और बेटी प्रियंका (15) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि पारिवारिक कलह की वजह से तीनों की हत्या का संदेह दंपति के बेटे पर जताया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।