Crime in Rajasthan: गैंगवॉर से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या

राजस्थान के सीकर में एक बार फिर से गैंगवार की बड़ी वारदात सामने आई है। गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 December 2022, 11:34 AM IST
google-preferred

जयपुर/सीकर: राजस्थान के सीकर में गैंगवार की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की यह वारदात सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में हुई है। गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राजू ठेहट की हत्या किसने की, इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पूरे जिले की नाकाबंदी शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के पीपराली रोड पर हुई फायरिंग में अज्ञात बदमाशों ने राजू ठेहट को घर के पास ही गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। दी। बताया जाता है कि राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग से रंजिश चल रही थी। 

सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने पूरे जिले में नाका बंदी कर दी है। राजू ठेहत के तीन गोली लगने की सूचना मिली है। हरियाणा और झुंझुनू की सीमाओं को सील कर दिया गया है। अपराध की दुनिया को छोड़ कर राजू ठेहत की राजनीति में आने के की चर्चा चल रही थी। लेकिन अब उसकी हत्या से क्षेत्र में गैंगवार की आशंका बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।

Published : 
  • 3 December 2022, 11:34 AM IST

Advertisement
Advertisement