Crime in Rajasthan: फलोदी में तलवार से काटे शख्स के हाथ के पंजे, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के फलोदी से सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 June 2024, 4:15 PM IST
google-preferred

फलोदी: राजस्थान के फलोदी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुराने विवाद के चलते तीन आरोपियों ने तलवार से एक युवक के हाथ काट दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दो आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे करीब तीन आरोपियों ने एक धारदार हथियार से एक व्यक्ति पर हमला कर हाथ काट दिए और इसके बाद उसकी गाड़ी भी तोड़ दी। पीड़ित की पहचान धनसिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धन सिंह के भाई ने कालू सिंह, गजेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि जमीनी विवाद के चलते तीनों आरोपियों ने उसके भाई पर शनिवार देर रात धारदार हथियार से हमला कर हाथ के पंजे काट दिए।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए कालू सिंह और गजेंद्र सिंह को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है तो भूपेंद्र सिंह की अभी तलाश जारी है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि धन सिंह उनकी बहन को परेशान करता था, जिसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया।

Published : 
  • 3 June 2024, 4:15 PM IST