Crime In Patna: पटना के स्कूल के नाले में मिला मासूम का शव, लोगों ने बिल्डिंग में लगा दी आग

पटना के फेमस स्कूल के नाले से बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। लोगों ने बिल्डिंग में आग लगा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 May 2024, 9:36 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार के पटना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मासूम बच्चे का शव स्कूल के नाले से बरामद हुआ है। जिससे गुस्साए लोगों ने बिल्डिंग में आग लगा दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पटना में दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक स्थित स्कूल टिनी टोट एकेडमी के नाला में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। 
बच्चे की उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने दीघा आशियाना मोड़ और दीघा राम जी चक बाटा पेट्रोल पम्प दानापुर गांधी मैदान मार्ग को जाम कर दिया।

लोगों ने स्कूल में की तोड़फोड़ और लगाई आग

इस घटना सामने आने के बाद स्कूल कैंपस में तोड़फोड़ की गई है। पाल्सन रोड निवासी आयुष गुरुवार को स्कूल गया था। क्लास खत्म होने के बाद वहीं ट्यूशन पढ़ता था। 

कल देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो स्वजन खोजबीन के लिए जुट गए। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव नाला से बरामद हुआ।

Published : 
  • 17 May 2024, 9:36 AM IST

Advertisement
Advertisement