Crime in Noida: स्कूल टीचर ने मार-मार के बच्चे के कान के पर्दे फड़े, जानें पूरी घटना

नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय एक बच्चे की उसके स्कूल के अध्यापक ने कथित रुप से इतना पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय एक बच्चे की उसके स्कूल के अध्यापक ने कथित रुप से इतना पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शंकर दयाल गुप्ता ने आज रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 14 वर्षीय बेटा आयुष चिपयाना बुजुर्ग के पंचशील कॉलोनी में स्थित इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी में कक्षा दसवीं का छात्र है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल को उनका बच्चा आयुष कक्षा से पानी पीने के लिए गया था, उसी समय अंग्रेजी के अध्यापक कमलेश झा द्वारा उनके बच्चे को पानी पीते समय कान एवं बाल पकड़कर पिटाई की गई।

पुलिस के अनुसार बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने कहा कि बच्चे के कान का पर्दा फट गया है।

सिंह ने बताया कि इस मामले की शिकायत जब गुप्ता ने स्कूल के प्रबंधक मुकेश शर्मा से की तो उन्होंने भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उन्हें भगा दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अध्यापक कमलेश झा और स्कूल के प्रबंधक मुकेश शर्मा खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और वह मामले की जांच कर रही है।