Crime in Mumbai: शेयर दलाल ने मासूम बेटी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर दी जान

मध्य मुंबई स्थित अपने घर में 42 वर्षीय एक शेयर दलाल ने फांसी लगाने से पहले अपनी 11 वर्षीय बेटी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 April 2023, 6:14 PM IST
google-preferred

मुंबई: मध्य मुंबई स्थित अपने घर में 42 वर्षीय एक शेयर दलाल ने फांसी लगाने से पहले अपनी 11 वर्षीय बेटी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि पुलिस अभी तक हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह का पता नहीं लगा पाई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतक भूपेश पवार ने अपनी पत्नी को दोषी ठहराया है।

अधिकारी के मुताबिक, पवार ने मंगलवार दोपहर लालबाग की गणेश गली में स्थित अपने घर में पहले अपनी बेटी आर्या की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और बाद में उसी रस्सी से खुद को फांसी लगा ली।

अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त पवार की पत्नी किसी काम से बाहर गई थी। शाम करीब चार बजे घर लौटने के बाद उसे पति और बेटी के शव मिले।

अधिकारी ने बताया कि पवार का परेल इलाके में एक कार्यालय था।

उन्होंने कहा कि पिता और पुत्री के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

No related posts found.