Crime in Maharashtra: ठाणे में भूमि विवाद को लेकर आदिवासी व्यक्ति को किया अगवा, जानिए पूरी खबर
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आदतन अपराधी और उसके साथियों ने भूमि विवाद को लेकर 41 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण किया और उसे एक बंगले में बंधक बनाकर रखा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आदतन अपराधी और उसके साथियों ने भूमि विवाद को लेकर 41 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण किया और उसे एक बंगले में बंधक बनाकर रखा।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को धमकी भी दी तथा उससे मारपीट की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पडघा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई। भिवंडी तालुक में उडिदपाडा गांव के संतोष देव बाबर ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharashtra: ठाणे में अज्ञात लोगों ने की एक व्यक्ति की निर्मम हत्या
यह भी पढ़ें: भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में 20 लोग घायल
उन्होंने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी यासीन शाहनवाज चिखलेकर एक कुख्यात अपराधी है जिसे ठाणे, पालघर, रायगढ़, मुंबई शहर और उपनगर तथा नासिक समेत कई जिलों से जनवरी 2014 में दो साल के लिए जिलाबदर किया गया था।
पुलिस ने बताया कि चिखलेकर ने बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे पीड़ित का तुलसी में एक ईंट भट्टे से अपहरण किया। उसे नजदीकी चिखलेकर के कार्यालय ले जाया गया जहां उसे धमकाया गया, गाली गलौज की गयी तथा उससे मारपीट की गयी।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में जेल से फरार हुआ कैदी, मामला दर्ज
शिकायत के अनुसार, पीड़ित को बाद में रात भर एक बंगले में बंधक बनाकर रखा गया और उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया गया। वहां से छोड़े जाने के बाद बाबर ने एक गैर लाभकारी संगठन (एनजीओ) से मदद मांगी जिसने उसे शिकायत दर्ज कराने में मदद की।
यह भी पढ़ें: भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में 20 लोग घायल
पुलिस के अनुसार, आरोपी पर हत्या का प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।