Crime in UP: बदमाशों ने बिल्डर के बेटे को कार की डिक्की में बंद कर किया अगवा, आगरा पुलिस ने हरियाणा से छुड़ाया, दो गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी से अगवा किये गये एक बिल्डर के बेटे को मुक्त करा लिया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2023, 1:08 PM IST
google-preferred

आगरा: आगरा पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी से अगवा किये गये एक बिल्डर के बेटे को मुक्त करा लिया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (पश्चिम) सोनम कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश यादव और आशीष यादव के रूप में हुई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बिल्डर आशीष अग्रवाल की शिकायत के हवाले से बताया कि उनका बेटा ईशांत अपनी कार से चालक आकाश यादव के साथ उनकी बेटी के नोएडा स्थित घर जाने के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि रास्ते में आकाश का साथी आशीष भी मिल गया और उन्होंने ईशांत को अगवा कर कार की डिक्की में बंद कर दिया।

उन्होंने बताया कि आकाश कार को यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ ले गया। सोनम कुमार ने बताया कि बिल्डर के पास यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर से टोल कटने का मैसेज आया तो उन्हें संदेह हुआ। कुछ देर बाद ही मथुरा से भी टोल कटने का मैसेज आया।

इसके बाद उन्होंने आगरा पुलिस को सूचना दी ।

आगरा पुलिस ने खंदौली टोल प्लाजा पर जांच की और उस कार को घेर लिया जिसका नंबर बिल्डर ने बताया था। उन्होंने बताया कि जांच में ईशांत को कार की डिक्की से बरामद कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चालक आकाश और उसके साथी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

No related posts found.