Crime In Maharashtra: महाराष्ट्र में हैवानियत की सारी हदें पार, 1500 रुपये की चोरी का आरोप लगाकर शख्स की ली जान

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 1500 रुपये की चोरी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। हैवानियत की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चोरी का आरोप लगाकर शख्स की ली जान
चोरी का आरोप लगाकर शख्स की ली जान


महाराष्ट्र: हत्या की सनसनीखेज घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सामने आई है। यहां 1500 रुपये की चोरी का आरोप लगाकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला चंद्रपुर के घुग्घुस शहर का है। यहां शराब की दुकान के सामने दो लोगों ने पहले जमकर शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। 30 वर्षीय सागर उर्फ संतोष दिलीप कुंता ने 40 वर्षीय मोनू गणपत जैस्वाल पर 1500 रुपये चुराने का आरोप लगाया। दोनों में कहासुनी होती रही। 1500 रुपये की चोरी को लेकर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

देखते ही देखते आरोपी सागर उर्फ संतोष दिलीप कुंता ने मोनू जैस्वाल के साथ लातू-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। इससे मोनू के चेहरे, हाथ-पैर और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आ गई और वो लहूलुहान हो गया। 

इस घटना के बाद मोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना शराब की दुकान में लगे cctv में कैद हो गई है। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुधाकर यादव और अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। 

बीच बाजार शाम सात बजे के करीब हुई इस सनसनीखेज घटना से दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।










संबंधित समाचार