Crime In Karnataka: लड़की ने प्यार से किया इनकार तो हैवान बना आशिक, चाकू गोदकर की हत्या

कर्नाटक में 20 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर इसलिए चाकू मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि पड़ोसी के प्यार को ठुकरा दिया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2024, 5:48 PM IST
google-preferred

कर्नाटक: एक हैरान कर देने वाला मामला कर्नाटक से सामने आया है। हुबली में एक 20 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर इसलिए चाकू मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि पड़ोसी के प्यार को ठुकरा दिया था। शख्स प्यार ठुकराने पर इतना नाराज हो गया कि उसने लड़की की हत्या दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 20 साल की अंजलि अम्बिगेरा आज सुबह घर में सो रही थी तभी 21 वर्षीय गिरीश सावंत उसके घर में घुस आया और कथित तौर पर उस पर चाकू से बार-बार वार किया। सावंत फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक वह आदमी महिला के घर में घुस गया और जब वह सो रही थी तब उसे चाकू मार दिया। गिरीश, अंजलि पर रिश्ता शुरू करने के लिए दबाव डाल रहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था। 

इंकार के बाद गिरीश ने कथित रूप से अंजलि की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस फिलहाल तलाश में है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Published :