Crime In Karnataka: कर्नाटक के कलबुर्गी में दिनदहाड़े वकील की हत्या

कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक हमलावर ने एक वकील की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2023, 5:35 PM IST
google-preferred

कलबुर्गी:  कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक हमलावर ने एक वकील की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में धारदार हथियार से लैस हमलावर को वकील का पीछा करते देखा जा सकता है। फुटेज में वकील अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने वकील पर धारदार हथियार से हमला करने से पहले लगभग आधा किलोमीटर तक उसका पीछा किया और फिर उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। पुलिस को हत्या के पीछे भूमि विवाद से जुड़ी पुरानी रंजिश होने का संदेह है।

यूनिवर्सिटी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

No related posts found.