Crime in Kanpur: गोलगप्पे को लेकर दो गुटों में विवाद, चलीं दनादन गोलियां, जानिए पूरा मामला

कानपुर में गोलगप्पे खाने को लेकर दो गुटों के बीच गोलियां तक चल गईं। पुलिस ने केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 May 2024, 9:30 AM IST
google-preferred

कानपुर: दो गुटों के बीच मामूली विवाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। कानपुर में गोलगप्पे खाने को लेकर इस कदर विवाद हो गया कि दो गुटों के बीच गोलियां तक चल गईं। मामूली बहस के बाद शुरू हुए इस विवाद में पहले लाठी-डंडे चले और उसके बाद एक दुकान मालिक ने छत पर चढ़कर फायरिंग शुरू कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फत्तेपुर रोशनाई गांव के रहने वाले सत्यम सिंह राजेंद्र चौराहे पर पानी की बोतल लेने के लिए कार से उतरा तो वहां पहले से मौजूद गंगा सिंह नाम का युवक ठेले के पास गोलगप्पे खा रहा था।

इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों युवकों में पहले कहासुनी हुई जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद नीलम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आर्यनगर निवासी दीपू, हरिशंर, लाला टांडिया, लालू, हरिकिशन, सुनील, कल्लू, गंगा सिंह, लल्लन, और 10 अज्ञात के खिलाफ रनिया थाने में  मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है। 

आरोप है कि भीड़ में शामिल लोगों ने हथगोले फेंके और फायरिंग की। इस दौरान अनियंत्रित भीड़ ने चौराहे पर स्थित दुकानों और घरों में घुसकर महिलाओं, बच्चों के साथ मारपीट की।

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक विवाद होने के कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दुकान पर हमला कर दिया जिसमें जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे भी चले। इसी दौरान छत पर चढ़े मकान मालिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग भी शुरू कर दी। 

Published : 
  • 24 May 2024, 9:30 AM IST

Advertisement
Advertisement