Crime In Haryana: अज्ञात लोगों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या की

हरियाणा के सोनीपत जिले के एक गांव में सोमवार को अज्ञात लोगों ने एक सरपंच की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 December 2023, 12:57 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत जिले के एक गांव में सोमवार को अज्ञात लोगों ने एक सरपंच की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

बड़ौदा थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि छिछड़ाना गांव के सरपंच राजेश उर्फ राजू को हमलावरों ने सोनीपत के गोहना इलाके में गोली मारी।

थाना प्रभारी ने बताया कि राजू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने राजेश पर कथित तौर पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने खेत की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि अब तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Published : 
  • 11 December 2023, 12:57 PM IST