Crime in Gurugram: NSG के नाम पर की करोड़ों की ठगी, पत्नी और बहन संग पहुंचा जेल

गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने NSG के नाम पर की लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी है। पढ़िए खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2022, 2:50 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: दिल्ली से जुड़े गुरुग्राम में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने NSG के नाम पर की लोगों से करोड़ों रूपए की ठगने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। ठगी करने वाले इस मास्टरमाइड का नाम प्रवीण यादव बताया जा रहा है। आरोपी प्रवीण यादव के ठगी के काम में उसकी पत्नी, बहन और जीजा भी शामिल है। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस की SIT ने प्रवीण यादव को उसकी पत्नी और बहन के साथ गिरफ्तार किया है। 

शातिर आरोपी प्रवीण यादव गुरुग्राम में मौजूद NSG कैंपस में कॉन्ट्रैक्ट दिलवाने के नाम पर लोगों से अब तक 100 करोड़ से ज्यादा रूपयों की ठगी को अंजाम दे चुका है। SIT ने प्रवीण की पत्नी ममता यादव और बहन रितु यादव के अलावा एक और शख्स को भी गिरफ्तार किया है। ठगी का गिरोह चला रहे ये सभी आरोपी खुद को डिप्टी कमांडेंट बता कर सेंट्रल वेयर हाउस के कॉन्ट्रैक्ट दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने का काम करते थे। 

मामले की जांच कर रही गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि प्रवीण की बहन रितु यादव एक्सिस बैंक में मैनेजर पोस्ट पर काम करती है। रितु यादव और उसके पति नवीन यादव सहित एक्सिस बैंक के खिलाफ मानेसर थाने में अलग-अलग 3 FIR दर्ज की गई है। वहीं ठगी के शिकार हुए पीड़ितों की अलग-अलग शिकायत पर इन आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 120बी, 406, 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया है। 

ठगी के इस वारदात को अंजाम देने के लिए प्रवीण यादव अपनी बहन रितु की मदद से एक्सिस बैंक में NSG हेडक्वॉर्टर के नाम से फेक अकाउंट खुलवाता था। जिसके बाद वो  करोड़ों ठगी के काम अंजाम देता था।