

यूपी के देवरिया में बुधवार रात एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: यूपी के देवरिया में एक दुखद घटना सामने आयी है। जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के भटनी रेलवे स्टेशन के पास एक शख्स ने सुसाइड कर दी। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान बिहार के गोपालगंज जनपद के ग्राम मटियरी टोला निवासी आकाश चौहान (28) पुत्र गुडडू चौहान के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार शख्स ने भटनी रेलखण्ड के भटनी रेलवे स्टेशन के पास बाइक खड़ी कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से युवक का घर करीब 19 किलोमीटर दूर था। युवक की पहचान उसकी बाइक की डिक्की से मिले कागजात के आधार पर की गई।
रेलवे पुलिस ने बताया कि युवक के दोनो पैर कट गये थे। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।