Crime in Delhi: रखते है क्रैडिट कार्ड तो पढ़िए ये खबर, कहीं पॉइन्ट रिडीम के नाम पर आपके साथ भी ना हो जाएं ठगी

डीएन ब्यूरो

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लीजिए। कहीं पॉइन्ट रिडीम के नाम पर आप ना बन जाए ठगी का शिकार। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फाइल फोटो)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए ही है। आप इस खबर को एक बार जरूर पढ़िए। ताकि क्रेडिट कार्ड के पॉइन्ट रिडीम के नाम पर आप ठगी का शिकार ना बन जाए। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने दो ऐसे ठगी युवकों को गिफ्तार किया है, जो क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स रिडीम के एवज में लोगों को ठगने का काम किया करते थे। ये मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का है।  

पुलिस ने बताया कि सोमवार को उनके पास हेतराम ने शिकायत दर्ज करवाई। अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 44,000 रुपये के लेनदेन की गई है। लेकिन इसके लिए उसके पास कोई ओटीपी नहीं आया और ना ही उसने ऐसा कुछ किसी के साथ शेयर किया है। जांच में पता चला कि पैसे एक वॉलेट, एक ऑनलाइन रेंट पेमेंट में ट्रासंफर किए गए थे। 

पुलिस ने कहा कि एक समर्पित पुलिस टीम ने मनी ट्रायल शुरू किया। जिसमें वॉलेट और वेबसाइटों से जुड़े मोबाइल फोन नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि क्रेडिट कार्ड से खरीदे गए सामान की डिलीवरी नजफगढ़ के पास हुई और उसी इलाके के एक वॉलेट से पैसे भी निकाले गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों की पहचान कर ली गई है और आरोपियों को चार और पांच मार्च की दरम्यानी रात करीब दो बजे नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार और रत्नेश कुमार गिरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, दो लैपटॉप, तीन आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड, सात बैंक खाते और कई क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा कि साइबर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।










संबंधित समाचार