Crime in Delhi: छुट्टे पैसे को लेकर बढ़ा बवाल, इस बड़ी कंपनी के डिलीवरी बॉय की हुई खूब पिटाई, जानें पूरा मामला

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में ‘छुट्टा’ पैसे को लेकर कहासुनी होने पर कुछ लोगों ने एक ऑनलाइन किराना (ग्रोसरी) कंपनी के दो प्रतिनिधियों (डिलीवरी बॉय) के साथ कथित रूप से मारपीट की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2023, 12:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में ‘छुट्टा’ पैसे को लेकर कहासुनी होने पर कुछ लोगों ने एक ऑनलाइन किराना (ग्रोसरी) कंपनी के दो प्रतिनिधियों (डिलीवरी बॉय) के साथ कथित रूप से मारपीट की।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई।

उसने बताया कि ऑनलाइन किराना स्टोर ‘ब्लिंकइट’ के प्रतिनिधि अमन और गुरपाल सिंह एक ग्राहक के घर पर सामान पहुंचाने गये थे, जिसने उनपर कथित रूप से हमला किया।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनध्याम बंसल के अनुसार, सिंह ने अपने बयान में आरोप लगाया कि वह 1655 रुपये का सामान पहुंचाने तरूण सूरी के घर पर गये थे, जिन्होंने ‘छुट्टे पैसे’ नहीं होने पर दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।

बंसल के मुताबिक, उसके बाद तीन -चार लोगों ने दोनों प्रतिनिधियों के साथ मारपीट की।

ब्लिंकइट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमने अधिकारियों को जांच में सहयोग के लिए जरूरी सहयोग संबंधी निर्देश जारी किये हैं। अपने प्रतिनिधियों की सुरक्षा एवं कल्याण हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने प्रभावित प्रतिनिधि के इलाज एवं नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल कदम उठाये हैं, ताकि उन्हें इस स्थिति से उबरने के लिए जो भी जरूरी हो, वह मिल सके।’’

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू की गयी है। उसने कहा कि आरोपियों ने प्रतिनिधि पर भी घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है।