Crime in Delhi: जाली अमेरिकी डॉलर बेचकर एक व्यक्ति को ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली में मामूली कीमत पर जाली अमेरिकी डॉलर बेचकर एक व्यक्ति को ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 May 2023, 7:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली में मामूली कीमत पर जाली अमेरिकी डॉलर बेचकर एक व्यक्ति को ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि राजू नामक व्यक्ति ने उससे संपर्क कर चार लाख रुपये का भुगतान करके 20 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर खरीदने का लालच दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि राजू ने उसे जाली अमेरिकी डॉलर थमा दिए।

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पांच से छह लोगों को इलाके के पास संदिग्ध रूप से घूमते देखा।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि संदिग्धों में से एक की पहचान जहांगीरपुरी के शामल के रूप में हुई। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि शामल अपने सहयोगी के साथ जाली अमेरिकी डॉलर लेकर इंद्रलोक आएगा।

पुलिस ने कहा कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक जाल बिछाया गया और मंगलवार को जाकिर शेख नामक व्यक्ति के साथ शामल को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके सहयोगी अरुण कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के मोबाइल फोन की जांच की गई तो उनमें जाली अमेरिकी डॉलर बनाने के कई वीडियो मिले।

पुलिस ने बताया कि यह भी पता चला है कि दो मोबाइल फोन उत्तम नगर से चोरी हुए थे।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से नकली अमेरिकी डॉलर के दो बंडल, 24,000 रुपये नकदी, छह मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

Published : 
  • 25 May 2023, 7:12 PM IST

Advertisement
Advertisement