Crime in Delhi: दिल्ली के शकूरपुर में डबल मर्डर, पत्नी और उसके भाई की हत्या कर आरोपी फरार

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि श्रेय जो की एक आईटी कंपनी में काम करता है उसने अपनी ही पत्नी जिसकी उम्र 29 साल थी और 18 साल के साले की चाकू मार कर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 April 2024, 3:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि श्रेय जो की एक आईटी कंपनी में काम करता है उसने अपनी ही पत्नी जिसकी उम्र 29 साल थी और 18 साल के साले की चाकू मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी श्रेय मौके से फरार हो गया। 

पुलिस को वारदात की जानकारी बुधवार की सुबह तब लगी जब श्रेय के पिता जो की पहली मंजिल पर रहते वो बेटे को जगाने गए। जब वो ऊपर गए तो देखा की दरवाजा खुला है और उनका दो साल का पोता(श्रेय का बेटा) बिस्तर पर है, जबकि श्रेय की पत्नी और श्रेय के साले की लाश पड़ी थी। घर के ये मंजर देख वो चीख पड़े। जिसके बाद तुरंत मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। और पुलिस को कॉल किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक उन्होंने कत्ल का केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में है। बताया जा रहा है की श्रेय के दो साल के बेटे का जन्मदिन दो दिन बाद यानी 19 को है जिसमें शामिल होने के लिए श्रेय की पत्नी का भाई आया था। ये पूरा घर तीन मंजिला है।

Published : 
  • 17 April 2024, 3:15 PM IST