Crime in Delhi: दिल्ली में मॉल के बाहर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके स्थित मॉल के बाहर एक युवक की कथित तौर पर पिटाई करने और चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। युवक की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 August 2023, 3:57 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके स्थित मॉल के बाहर एक युवक की कथित तौर पर पिटाई करने और चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। युवक की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह कथित हमला मंगलवार को हुआ था।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि राजौरी गार्डन पुलिस थाने के अधिकारियों को 22 वर्षीय एक युवक को चाकू मारने की सूचना देर रात मंगलवार को मिली।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को पता चला कि मोहम्मद कैफ की सिटी स्क्वॉयर मॉल के सामने कुछ लड़कों के साथ लड़ाई हुई थी। उन्होंने बताया कि रघुवीर नगर निवासी सोहिल और उसके दोस्तों ने कैफ की कथित तौर पर पिटाई की और उसे चाकू मार दिया।

वीर ने बताया कि शुरुआत में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि सोहिल को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कैफ की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग घटना के समय शराब के नशे में थे और ऐसा प्रतीत होता है कि किसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ।

पुलिस के अनुसार बाकी संदिग्धों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Published : 
  • 10 August 2023, 3:57 PM IST

Advertisement
Advertisement