Crime in Delhi: बस के खलासी सहयोगी ने की साथी की हत्या, जानिए क्या हुआ आगे

पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक निजी बस के 25 वर्षीय खलासी को झगड़े के बाद अपने सहयोगी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 March 2023, 3:08 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक निजी बस के 25 वर्षीय खलासी को झगड़े के बाद अपने सहयोगी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक दोनों एक बस में सहायक के रूप में काम करते थे और किसी को भी उनके असली नाम और पते की जानकारी नहीं थी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पिछले साल अपने पैतृक स्थान पर फोन किया था जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में मदद मिली।

आठ मार्च को पुलिस को केशव पार्क में सीबीडी ग्राउंड के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके सिर पर चोट का निशाना था। पुलिस ने कहा कि मौके से खून के धब्बे वाला एक पत्थर और एक चाकू बरामद किया गया था।

जांच के दौरान मृतक की पहचान मोहित मेहरा के रूप में हुई, जो शाहदरा में रह रहा था और मूल रूप से पंजाब के अमृतसर का रहने वाला था।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने कहा कि मामले में आरोपी नबी मोहम्मद निवासी फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

Published : 
  • 16 March 2023, 3:08 PM IST