Crime in Bihar: मोतिहारी पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, छापेमारी में 60 लाख नेपाली और 34 लाख भारतीय करेंसी बरामद

बिहार की मोतिहारी पुलिस को लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 May 2024, 12:41 PM IST
google-preferred

मोतिहारी: बिहार की मोतिहारी पुलिस ने लोकसभा चुनाव के बीच पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई शहर रक्सौल थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के घर छापा मार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार रात को भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली नोट बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि एक घर में छापेमारी कर 34 लाख से ज्यादा भारतीय और 60 लाख से ज्यादा नेपाली नोट बरामद किए गए हैं। मामले को लेकर इनकम टैक्स और ईडी की टीमों को सूचना दे दी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रक्सोल के एक व्यवसायी के घर में भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली पैसे जमा किए गए हैं। इसके बाद सबसे पहले इसका सत्यापन किया गया। फिर सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रक्सौल के एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से करीब 34 लाख 34500 भारतीय नोट और करीब 60 लाख 18 हजार नेपाली रुपये यानी 94 लाख रुपये से ज्यादा बरामद हुए। जब व्यवसायी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो मजिस्ट्रेट की निगरानी में पैसे जब्त कर लिये गये।

पुलिस ने बताया कि उक्त लोगों से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अभी तक इतनी बड़ी राशि का कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया है। एसपी श्री मिश्र ने कहा कि पहली नजर में यह रुपया हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ मामला प्रतीत हो रहा है।

Published : 
  • 20 May 2024, 12:41 PM IST

Advertisement
Advertisement