Crime in Bihar: पटना में बेखौफ अपराधी ने कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा को मारी गोली

बिहार में अपराधी फिर बेखौफ होते जा रहे हैं। राजधानी पटना में कोचिंग पढ़कर लौट रही 16 साल की छात्रा को गोली मारने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 August 2022, 10:55 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार की राजधानी पटना से अपराध की एक बड़ी वारदात का खबर है। कोचिंग पढ़कर लौट रही छात्रा को पहले से घात लगाए एक बदमाश ने सरेआम गोलीमार दी। गोली लगने से छात्रा की स्थिति गंभीर है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। 

यह घटना राजधानी पटना के सिपारा इलाके की है। यहां पहले से घात लगाये एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को दिनदहाड़े गोली मार दी। छात्रा कोचिंग से अपने घर लौट रही थी। तभी पीछे से आये एक युवकने छात्रा को अचानक गोली मारी दी। गोली मारने की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। 

जानकारी के मुताबिक गोली छात्रा के गर्दन में फंस गई। छात्रा के परिजन व अन्य लोग आनन फानन में उसे एक नजदीकी निजी नर्सिंग होम में ले ये, जहां उसे भर्ती कराया गया। अस्पताल में छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। 

बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस भी काफी देर से मौके पर पहुंची।  पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। कई स्थानों पर छापेमारी की गई लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।