Crime in Assam: असम पुलिस ने जब्त की 15 करोड़ की हेरोइन, तस्करी का तरीका जानकर आप भी होंगे हैरान

असम पुलिस ने एक बड़ी वारदात से पर्दा उठाया। असम पुलिस ने स्मगलिंग के 15 करोड़ के हेरोइन को बीच रास्ते में जब्त कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2022, 4:16 PM IST
google-preferred

दिसपुर: असम से ड्रग स्मगलिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार सुबह असम पुलिस ने मणिपुर से एक ट्रक में ले जा रहे 1.6 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी को बीच रास्ते में भी पकड़ लिया। बरामद की गई हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपये के आसपास बतायी जा रही है। पुलिस ने हेरोइन को मौके पर ही जब्त कर लिया। पुलिस ने तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये घटना असम के कार्बी आंगलोंग की है।   

असम पुलिस का कहना है कि मणिपुर से आ रहे एक ट्रक की पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें 115 साबुन के बक्सों के अंदर हेरोइन पाउडर मिला। पुलिस से छिपा कर ले जा रहे इस को खेप को जब्त कर लिया गया है। 

खटखटी में कार्बी आंगलोंग पुलिस द्वारा पकड़ी गई खेप में 1.6 किलोग्राम हेरोइन थी। इस पूरे हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हेरोइन तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।