Crime in Amethi: हमले में घायल युवक की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

यूपी के अमेठी में शुक्रवार को दबंगों के हमले में घायल हुए युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दबंगों के हमले में घायल हुए युवक की मौत
दबंगों के हमले में घायल हुए युवक की मौत


अमेठी: जनपद के बेनीपुर गांव में दो दिन पहले हुए दबंगों के हमले (Attack) में घायल युवक मकसूद राना (Maqsood Rana) (20) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Dead) हो गई। इस हमले में घायल (Injured) हुए मकसूद के पिता कमाल खान (Kamal Khan) और भाई महमूद राना (Mehmood Rana) की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज रायबरेली के एम्स अस्पताल में चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना अमेठी (Amethi) के बेनीपुर गांव (Benipur village) की है। 

हमले में घायल युवक की मौत

अंतिम सुनवाई के दिन किया हमला
जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में शुक्रवार को अंतिम सुनवाई थी। लेकिन सुनवाई से पूर्व दबंगों ने वादी पक्ष के लोगों के घर घुस कर हमला कर दिया था। हमले में कमाल शाह, इनके पुत्र मकसूद राना व महमूद राना, पत्नी शायरा बानो गंभीर रूप से जख्मी हो हुए थे।

हिस्ट्रीशीटर पर है आरोप
घटना शुक्रवार की सुबह की है, जब अमेठी के बेनीपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर हकीमुद्दीन और उसके परिवार के सदस्यों ने पड़ोस में रहने वाले कमाल खान के परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में कमाल खान और उनके दो बेटे मकसूद और महमूद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल मकसूद को इलाज के लिए रायबरेली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। पिता कमाल खान और भाई महमूद राना का इलाज जारी है, और दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

बेरहमी से लाठी-डंडों से किया हमला
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हकीमुद्दीन, उसका भाई और परिवार के अन्य सदस्य कमाल खान के परिवार पर बेरहमी से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला करते नजर आ रहे हैं।

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।










संबंधित समाचार