Bihar Crime: बिहार में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, बेगूसराय से सामने आई खौफनाक वारदात
बिहार के बेगूसराय से हत्या की सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेखौफ अपराधियों ने मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हत्या, रेप और लूटपाट जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बदमाशों के भीतर कानून-व्यवस्था का डर बिल्कुल नहीं बचा है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है। यहां बेखौफ अपराधियों ने मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव की है। मृतक की पहचान आमिर साहनी के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों का आतंक, फाइनेंस कर्मी को उतारा मौत के घाट
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने उमेश तांती, राम बालक तांती समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप मढ़ा है। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः शेखपुरा में हैवानियत की हदें पार, रेप के बाद बच्ची की निर्मम हत्या
गोपालगंज में महिला का शव मिलने से हड़कंप
गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित की है।