Bihar News: औरंगाबाद में किसान की निर्मम हत्या, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। औरंगाबाद में बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किसान की हत्या से हड़कंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
किसान की हत्या से हड़कंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)


पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हत्या, रेप, जानलेवा हमले और लूटपाट के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद से सामने आया है। यहां अपराधियों ने किसान की बेरहमी से हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में रविवार रात किसान की  गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कमलेश पांडेय के रूप में हुई है। घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें- पहले बेटे का मर्डर, अब पिता पर हमला... बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद

यह भी पढ़ें | Bihar Crime: देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर होंगे हैरान

क्या बोला पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। रविवार रात कमलेश स्कूल के पास शिव मंदिर के चबूतरे पर बैठे हुआ था। तभी बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, माली थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंडल ने कहा कि पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

मोतिहारी में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें | Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में उपमुखिया की निर्मम हत्या, जानिये पूरी वारदात

मोतिहारी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला मेहसी थाना क्षेत्र के मोहब्बत छपरा गांव का है। मृतका की पहचान 25 वर्षीया समीना खातून के रूप में हुई है। घटना पर पुलिस ने कहा कि हैदर अली के बेटों, नसीम और नजीर के बीच कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था।










संबंधित समाचार