..तो सचिन के रूप न मिलता हमें एक महान क्रिकेटर

दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वो इस मामले में कभी अच्छे नहीं थे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये किस मामले में अच्छे नहीं थे सचिन..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2017, 1:54 PM IST
google-preferred

मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाये और कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं लेकिन वो एक काम में बिलकुल भी अच्छे नहीं थे। इस बात का खुलासा सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करके दी। सचिन ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं इस फील्ड में अच्छा स्कोरर नहीं था।‘

यह भी पढ़ें: सचिन से लिया पंगा, तो फैन्स ने दिया करारा जवाब

सचिन की ओर से शेयर की गई तस्वीर में मास्टर ब्लास्टर चार-पांच साल के दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथ में एक किताब भी है। सचिन ने हमेशा ये बात कही है कि वो बचपन में बहुत शरारती थे, और पढ़ाई-लिखाई में उनका इतना मन नहीं लगता था।

यह भी पढ़ें: तेंदुलकर ने कहा अगर ये नहीं करते तो सच्चे क्रिकेट प्रेमी नहीं है आप
सचिन के इस तस्वीर को अब तक काफी लोगों ने लाइक किया हैं और कई लोगों ने कमेंट भी किया है। इस तस्वीर पर उनके कुछ फैंस ने लिखा कि अच्छा है, आप उस फील्ड में अच्छे स्कोरर नहीं थे, वर्ना क्रिकेट को एक महान खिलाड़ी नहीं मिल पाता। 

 

No related posts found.