डबल मर्डर से दहली दिल्ली, पति-पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या, गहने और लाखों की नकदी लूटी

पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके घर पर गला रेतकर हत्या कर दी गयी। घर से कुछ गहने एवं साढ़े चार लाख रुपये नकद गायब हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 April 2023, 4:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके घर पर गला रेतकर हत्या कर दी गयी। घर से कुछ गहने एवं साढ़े चार लाख रुपये नकद गायब हैं।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय र्तिकी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि राधेश्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीना (68) सोमवार को सुबह मृत पाये गये और उनके घर में चीजें बिखरी पड़ी थीं।

पुलिस ने बताया कि दोनों अपने मकान के भूतल पर रहते थे और उनका बेटा रवि रतन अपनी पत्नी एवं छह साल के बेटे के साथ उसके पहले तल पर रहता था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राधेश्याम करोल बाग स्थित दिल्ली सरकार के एक विद्यालय से उपप्राचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे और यह परिवार इस मकान में 38 सालों से रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि घर से कुछ गहने एवं साढ़े चार लाख रुपये नकद गायब हैं।

तिर्की ने बताया कि राधेश्याम ने अपने मकान के पिछले हिस्से को बेचने के लिए पांच लाख रुपये का ब्याना लिया था।

पुलिस के अनुसार, रतन रविवार रात साढ़े दस बजे अपने माता-पिता से मिला था। पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है।

Published : 
  • 10 April 2023, 4:14 PM IST