गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई की दिल्ली के अस्पताल में मौत

डीएन ब्यूरो

गोरक्षक बिट्टू बजरंगी ने सोमवार को बताया कि पिछले महीने आग में झुलसे उसके भाई की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरक्षक बिट्टू बजरंगी
गोरक्षक बिट्टू बजरंगी


फरीदाबाद:  गोरक्षक बिट्टू बजरंगी ने सोमवार को बताया कि पिछले महीने आग में झुलसे उसके भाई की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में, बजरंगी के भाई महेश पांचाल ने आरोप लगाया था कि फरीदाबाद में लोगों के एक समूह ने उसपर ज्वलनशील तरल पदार्थ डालकर आग लगा दी थी।

कुछ दिन बाद, फ़रीदाबाद पुलिस ने कहा कि पांचाल 'अलाव' में गिरने के बाद जल गया था और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसे हत्या के प्रयास के तहत आग लगाई गई थी।

नूंह हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए बजरंगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसके भाई की सोमवार रात करीब आठ बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौत हो गई।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

घटना की जांच कर रही फरीदाबाद पुलिस की विशेष टीम के प्रमुख एसीपी अमन यादव ने कहा कि उन्हें पांचाल की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

 










संबंधित समाचार