

पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का पहला फेज इस समय चल रहा है। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी मौके पर आज महराजगंज में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंजः बनकटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। इस मौके पर जनपद महराजगंज के डीएम और सीएमओ भी मौजूद रहें।
उनके सामने ही सीएचसी फरेन्दा के डॉ सी बी पाण्डेय को कोविड19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई। डॉ सी बी पाण्डेय और केसव शुक्ला से महराजगंज के डीएम और सीएमओ ने वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद हाल चाल जाना।
इस मौके पर अधीक्षक डॉ अंग्रेस सिंह भी मौजूद रहें। डॉ सी बी पाण्डेय ने कहा कि वैक्सीन लगने में कोई भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है, वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है।