COVID 19 News in India: कोरोना के मामलों में फिर उछाल, जानिए पिछले 24 घंटे में कितने मामले आए सामने

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना की लहर तेज होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में एक डरावना रिकार्ड बनाया है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पिछले 24 घंटों में कितने नए मामले सामने आए हैं

भारत में कोरोना लहर बेकाबू (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना लहर बेकाबू (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत में पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में हल्की सी गिरावट के बाद आज बुधवार को फिर से तेजी से उछाल देखा गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर वृद्धि हुई है। मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,82,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हुई। 3,780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है। 


देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,04,94,188 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,48,52,078 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,41,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए। 

दिल्ली में कल कोरोना के 19,953 नए मामले सामने आए और 18,788 लोग रिकवर हुए और 338 मौतें हुईं।

-कुल मामले: 12,32,942
-कुल रिकवरी: 11,24,771
-कुल मत्यु: 17,752
-सक्रिय मामले: 90,419

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,858 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 352 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। 

- एक्टिव केस: 2,72,568
- कुल केस: 13,68,183
- कुल मृत्यु:  13,798

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51,880 नए केस सामने आए हैं। 65,934 लोग डिस्चार्ज हुए और 891 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। 

- एक्टिव केस: 6,41,910
- कुल मृत्यु: 71,742
- कुल मृत्यु:  13,798










संबंधित समाचार