COVID-19 in India: देश में कोरोना का कोहराम, सामने आए एक लाख के करीब नए मामले, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, आज भी देश में कोरोना के एक लाख के करीब नए मामले सामने आए है। जिसके साथ देश का कोरोना पॉजिटिव रेट भी बढ़ा है। पढ़िए पूरी अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

देश में कोरोना का कहर (फाइल फोटो)
देश में कोरोना का कहर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत में कोरोना फिर से रिकॉर्ड तोड़ तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट जारी की। ताजी रिपोर्ट के अनुसार पिछले  24 घंटों के अंदर के देश में कोरोना के 90,928 नए केस सामने आए है। वहीं कोरोना से पीड़ित 325 लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा देश में कोरोना से संक्रमित 19, 209 लोग रिकवर भी हुए है। 

वहीं बात करें कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की तो, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। इनमें से 995 मरीज रिकवर भी हो गए है। महाराष्ट्र और दिल्ली से ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले आए है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 797 केस है, वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 465 मामले है।  

यह भी पढ़ें | Corona in India: कोरोना ने पकड़ी फिर तेज रफतार, जानिये देश में 24 घंटे में कितने नये मामले आये सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज के सामने आए मामले कल यानी बुधवार की तुलना में 56.6 % ज्यादा है। वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए है। आज के दिन कोरोना से मरने वाले 325 लोगों में से 258 मरीज केवल केरल के है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये भी बताया कि, देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल से सामने आ रहे है। अकेले महाराष्ट्र से कोरोना के 29.19 % केश देश में बढ़ रहे है।

यह भी पढ़ें | Corona case in India: Corona case in India: भारत में कोरोना का कहर, सामने आए 1 लाख से ज्यादा नए केस, Omicron भी पहुंचा 3 हजार के पार










संबंधित समाचार