Corona in Delhi Update: दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानिए पिछले 24 घंटे में कितने नए मामले आए सामने

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के ताजे मामलों में वृद्धि हुई है। जानिए ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः  देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। बीते दो दिन की तुलना की जाए तो राजधानी में नए केस में वृद्धि हुई है. सोमवार को दिल्ली में 36, जबकि मंगलवार को 44 मामले दर्ज किये गए थे। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,35,671 हो गया है, जबकि 25,039 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें | Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी, एक दिन में हुई इतनी मौतें

वहीं पूरे देश की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी से रिकार्ड 3,998 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 42,015 नये मामले सामने आये हैं। इस बीच मंगलवार को 34 लाख 25 हजार 446 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है।

यह भी पढ़ें | खुशखबरी: दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक

बता दें कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी ने कांवड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। रविवार को जारी एडवाइजरी में कहा गया है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोविड-19 महामारी फैलने का खतरा है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहले ही एक महामारी घोषित किया जा चुका है। इसके प्रसार को रोकने के उपाय भी डीडीएमए ने सुझाए हैं। कहा गया है कि आगामी कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होगी।










संबंधित समाचार