

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 342 दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 342 दर्ज की गई है।
मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार, कोविड से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,32,035 हो गई है।
देश में संक्रमण के अब तक 4,49,99,473 मामले सामने आ चुके हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,67,096 हो गयी है। संक्रमण से उबरने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
No related posts found.